मित्रों और मेरे प्यारे पाठकगन आपसब को मेरे सहहिर्दय धन्यबाद, आपसब का प्यार ही मुझे हमेशा लेखन कार्य को प्रोत्साहित करता है। आज फिर मे आपसब के लिए हमेशा की तरह फिर दवा और सेहत से जुडी जानकारी लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुँ, हमेशा की तरह इस लेख पर भी आपके का प्यार और सहयोग चाहता हुँ।
आपसब का अपना भाई, रवि शंकर मेहता MBA ( मेडिकल प्रैक्टिसनर )CMS-ED, EMT कलकत्ता बेस्ट बंगाल, 11 साल का फार्मा अनुभव और 3 वर्ष हॉस्पिटल अनुभव के आधार पे मे आपसब के समक्ष अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर आपके साथ साझा कर रहा हुँ।
आज हम इस लेख मे जानेगे, पढ़ेंगे और समझेंगे की अगर कोई दवा खाने के बाद किसी मरीज़ को दवा रिएक्शन कर जाये या कर जाता है तो हमें तुरंत क्या करना चाहिए उसको जानेंगे। तो आइये शुरु करते है।
दवा रिएक्शन का हल एवं उसका उपचार।
अगर कोई दवा रिएक्शन कर रहा है या रिएक्शन कर गया है तो कैसे जानेंगे की दवा रिएक्शन कर गया है तो उसका कुछ लक्षण होता है जो हमें हमारे शरीर पर दिखने या महसूस होने लगता है। जो इस प्रकार है।
1. शरीर मे कपकपी होना।
2. शरीर मे चकता चकता होना।
3. खुजली होना।
4. नज़र का कमजोर होना।
5. उलटी होना या उलटी जैसा मन करना।
6. सूजन होना।
अगर ऊपर दिए कोई भी लक्षण अगर कोई भी दवा खाने के बाद दिखाई दे तो समझ लीजिये की आपको दवा रिएक्शन कर गया है, या कर रहा है।
दवा को रिएक्शन को हटाने या ख़त्म करने के लिए कुछ दवाइयाँ आती है जिनके लेने से दवा के रिएक्शन को ख़त्म किया जा सकता है। जो मे निचे लिख रहा हु वो इस प्रकार है।
दवा के नाम और उसके मिश्रण (composition)
जो मे दवाइयाँ बताने जारहा हुँ वो sub दवाइयाँ एंटी -हिसटामिन और एंटी- एलर्जीक ग्रुप से सम्बन्ध रखते है। जो इस प्रकार है।
1. Avil इंजेक्शन & टेबलेट ( pherniramine malate ) IV/IM stat/ टेबलेट ओरल
2. Dexona इंजेक्शन / टेबलेट (Dexamethasone) IM/IV stat / टेबलेट ओरल
Avil + Dexona : सबसे पहले जब किसी मरीज़ को दवा रिएक्शन करता है यही दोनों इंजेक्शन को अलग अलग या एक साथ मिला के मरीज़ को हम IV / IM दोनों लगा सकते हैं। और इसके बाद भी ठीक ना हो तो फिर दूसरी दवा देंगे जो इस तरह है। निचे क्रम मे दिया हुआ है।
3. Promethazine इंजेक्शन / टेबलेट (0.5./kg ओरल टेबलेट या इंजेक्शन IV stat.
4. Cetrizine (0.2mg/kg ओरल टेबलेट
5. Fexofenadine (2.5mg/kg ओरल डोज़ टेबलेट
6. Epinephirne (0.01mg/kg इंजेक्शन IM stat प्रत्येक 5 से 10 मिनट पर जब तक आराम ना मिले )
7. Hydrocortisone sodium succinate (Trycort 100mg injection) IV/ IM stat
8. Adrenaline Bitap (VasoCon) इनेक्शन IV/IM stat.
अब हमलोग जानेंगे इनके dose (मात्रा) कितना और कैसे लगाना है।
1. Avil+Dexona(steriods) इंजेक्शन IM/IV stat रूट।
Dose : व्यस्क : Avil 2ml + Dexona 2ml दोनों मिला के IV लगाना है।
Dose: चाइल्ड : Avil 1ml+ Dexona 1ml दोनों मिला के IV लगाना है।
इसके लगाने के 10 मिनट मे आराम नहीं मिलता है, तब हम्हे दूसरा Troycort 100mg इंजेक्शन लगाएंगे।
2. Troycort 100mg इंजेक्शन (Hydrocortisone sodium succinate)
Trycort 100mg इंजेक्शन लगाते है अगर इसके लगाने के बाद भी सूजन नहीं जारहा हो तब trycort 200mg इनेक्शन लगाएंगे। IV/IM 100mg सुबह 100mg शाम।
3. Epinephrine (0.01mg/kg इंजेक्शन प्रत्येक 5 से 10min जब तक मरीज़ को आराम ना मिले। यह डॉक्टर के देख रेख मे होना चाहिए।
इनसब के बाद मरीज़ को चकर भी आरहा हो तो BP चेक करेंगे, BP कम हो या diarrhoea के वजह से हो रहा हो तो Ringer Lactet IV इन्फूज़ (लगाएंगे )करेंगे।
क. अगर मरीज़ को उलटी या उलटी जैसा हो रहा हो तो ondansitron इंजेक्शन IV/IM लगा सकते है व्यस्क - 4ml, और बच्चा - 2ml।
ख. अगर मरीज़ को बुखार हो तो पेरासिटामोल इंजेक्शन या टेबलेट देंगे। मात्रा - 15mg/kg शरीर के वजन अनुसार, 100ml पेरासिटामोल infusion भी लगा सकते है।
ग. Anaphylaxis शॉक रिएक्शन :- इसमे ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, पल्स रेट तेज़ होना, शरीर मे ऑक्सीजन सप्लाई का कम हो जाना, मरीज़ बेहोसी की हालत मे जा सकता है।
4. Vasocon ( Aderanalline bitap) इंजेक्शन IM/IV stat लगा सकते है
मात्रा - व्यस्क - vasocon 1ampule subcutaneous लगाएंगे। बच्चा - 1/2 ampule subcutaneous लगाएंगे।
पढ़ने के लिए आपका सहहिर्दय धन्यबाद।
आपका अपना भाई।
रवि शंकर मेहता
MBA( Amity University Noida)
EMT- (Prabha institute Patna)
CMS-ed (Future health institute ) kalkatta west Bengal.
11year Pharma experiance
3year Hospital experiance (Helious Hospital & Research Center) Patna.
Email : ravishankarmehta16@gmail.com
Follow:
Facebook :https://www.facebook.com/heliouspharma?mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100066588647668&mibextid=ZbWKwL
Wtsapp:
https://wa.me/qr/4DASPRN6Y5WWF1
Instagram:
ravishankarmehta
https://instagram.com/ravishankarmehta?igshid=ZmZhODViOGI=
Please Like, share, comment, n subscribe my blog.
No comments:
Post a Comment