Showing posts with label लकवा के लक्षण. Show all posts
Showing posts with label लकवा के लक्षण. Show all posts

Sunday, February 19, 2023

लकवा क्या है, लकवा क्यों होता है, लकवा का इलाज,

मैं रवि शंकर मेहता आप सबका चित परिचित मित्र, आज फिर एक नई विषय के साथ आया हूं, आप सबको इस लेख के माध्यम से  मैं आपको बताऊंगा  लकवा क्या है, लकवा का इलाज, लकवा के कारण इत्यादि।
लकवे को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि आखिर लकवे का कैसे पता किया जा सकता है और इसका क्या असर होता है? ऐसे में जानते हैं इससे जुड़े हर एक सवाल का जवाब...
समझिए आखिर लकवा होता क्यों है? क्या इसका पहले से पता लगाया जा सकता है अगर लकवा हाथ, पांव में होता है तो आप चलने और लिखने में दिक्कत होगी. आपने अपने आस-पास में सुना होगा कि किसी को लकवा मार गया है. हो सकता है आपके परिवार में भी किसी के साथ हुआ हो. लकवा एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में पहले से कुछ पता नहीं चलता है और एक दम से दिक्कत हो जाती है. ऐसे में लोगों के मन में लकवे को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं कि आखिर इसके लक्षण क्या हैं, यह क्यों होता है और इसका पहले से पता लगाया जा सकता है या नहीं. ऐसे में जानते हैं लकवे से जुड़ी खास बातें, जो ना सिर्फ आपको जागरूक करती है, बल्कि आप इनके बारे में जानकर किसी बड़ी दिक्कत को टाल सकते हैं. तो जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात…
 लकवा क्या है और यह क्यों होता है ? अचानक ब्रेन के किसी एरिया में डैमेज हो यानी खून सप्लाई को लेकर जो डैमेज होता है, उसकी वजह से लकवा आता है. इससे होता क्या है कि शरीर के एक तरफ के हिस्से जैसे एक हाथ या एक पांव में काफी ज्यादा कमजोरी आ जाती है. किस वजह से आता है लकवा।
लकवा के कारण?
लकवा के आम तौर पर दो कारण माने जाते हैं. इसमें एक कारण तो ब्रेन हैम्ब्रेज है यानी ब्रेन में जाने वाली ब्लड की पाइप फट जाना. दूसरा कारण है इस ब्लड पाइप में कोई ना कोई ब्लॉक हो जाना. माना जाता है कि ज्यादातर केस पाइप ब्लॉक होने वाले ही होते हैं और अधिकतर लोगों के इस वजह से लकवा आता है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 85 फीसदी लकवा के केस पाइप ब्लॉक होने के वजह से होते हैं, जबकि 15 फीसदी मामले अन्य कारणों से होते हैं. अगर रिस्क फैक्टर की बात करे तो डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल बढ़ी हो तो इसका खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा जिन लोगों को हार्ट संबधी दिक्कत होती है और ब्लड का थक्का जमने की दिक्कत रहती है तो कई बार थक्का धीरे-धीरे दिमाग तक पहुंच जाता है वहां जम जाता है, जो लकवे का कारण बनता है. ऐसे में इन बीमारियों को लकवे का रिस्क फैक्टर माना जाता है.
लकवा का कोई संकेत होता है या नहीं?
अक्सर लोगों के सवाल होते हैं कि क्या ऐसे कोई संकेत होते हैं, जिनसे ये पता लगाया जा सके कि किसी को आगे लकवे की शिकायत हो सकती है. ताकि व्यक्ति पहले से सतर्क रहे और आगे की दिक्कत के लिए सतर्क रहें. इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत कम केस में इसका पहले से पता किया जा सकता है, क्योंकि यह कुछ ही मिनटों में हो जाता है और संभलने के लिए पहले से वक्त नहीं मिलता है. मगर जिन केसों में पहले पता चलता है, उन लक्षणों की बात करें तो इसमें पहले एक छोटा सा लकवा आता है. यह होता लकवे की तरह ही है, लेकिन यह कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाता है. जैसे कुछ देर बोलने में दिक्कत होती है और कुछ देर के लिए शरीर के एक तरफ के हिस्से में कमजोरी होने लगती है. इस केस को डॉक्टर्स टीआईए के नाम से जानते हैं. ऐसे में इस लकवा का संकेत माना जा सकता है.
 लकवा के लक्षण?
अगर लकवे के लक्षण की बात करें तो अगर लकवा हाथ, पांव में होता है तो आप चलने और लिखने में दिक्कत होगी और कमजोरी आ जाएगी. वहीं, जिन लोगों को चेहरे में लकवा आता है, उन लोगों को बोलने और खाना खाने में दिक्कत होगी. इसके अलावा कमजोरी होने से काफी दिक्कतें और भी शुरू हो जाती हैं, जिसमें बेड सोर्स आदि कई तरह की दिक्कतें शमिल हैं. लकवा का इलाज डॉक्टर के देखरेख में कराना चाहिए।
लकवा में जो दवाइयां दी जाती है वह इस प्रकार है, कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श ले।
इंजेक्शन डेक्सोना 1ml आईएम स्टेट
इंजेक्शन traxol-से 1.5gm सुबह शाम IV stat
इंजेक्शन CB Max /CB12 OD/BD मरीज़ के अनुसार IM stat OD
इंजेक्शन Mecalvit OD IM stat
इंजेक्शन Recalvin OD IM stat
इंजेक्शन कंप्लेंमीना 1ampule alternet day 15 डेज
टेबलेट कंप्लेंमीना 300mg BD one मंथ टेबलेट Trental 400mg BD 1मंथ
टेबलेट Deflozacort 6mg 15days TID after 15days BD to 2month
टेबलेट मल्टीविटामिन OD 1month
tablet कैल्शियम 500mg 1month
हेलियस आयल से मसाज करे 1month एक्सरसाइज जितना हो उतना करे,
आपलोगों को मेरा यह लेख कैसा लगा आप मुझे कमेंट बॉक्स मे बता सकते है, अगर कोई सुझाव हो तो वोभी दे सकते है मुझे।
आप मुझे सोशल मीडिया पर follow भी कर सकते है।
facebook: https://www.facebook.com/heliouspharma?mibextid=ZbWKwL
facebook: https://www.facebook.com/ravishankar.mehta.77?mibextid=ZbWKwL

 आपका मित्र।
रवि शंकर मेहता
MBA, Amity university
12 year pharma experiance
4year hospital न clinic प्रैक्टिस

Ayurvedic Pain oil, Herbal Pain oil, Helious oil, joints and muscles pain oil, pain relief oil, joints pain oil,

Experience Natural Relief with Helious Oil: Ayurvedic Solution for Joint & Muscular Pain In today’s fast-paced w...