सफर के दौरान उलटी या सर चकराने पर देने वाली दवा।
हम इस लेख मै यही जानने वाले है, की अगर कभी सफर मै या सफर के दौरान किसी को चकर या उलटी, मतली जैसा महसूस हो या होने लगे तो हमें उस वक़्त कोनसी दवा लेनी है या लेनी चाहिए, हम लोग आज इस लेख मै यही जानेगे। तो आये शुरु करते है।
Buclizine 25mg/50mg टेबलेट
Buclizine टेबलेट ये इसका जनरिक नाम है ये मार्किट मै अपने जनरिक नाम से भी उपलब्ध है। Buclizine एक एंटीहिस्टामीन (एंटीहिस्टामाइन वे दवाएं हैं जिनका उपयोग अक्सर एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है, जैसे हे फीवर, पित्ती(hives), नेत्रशोथ (conjunctivitis) और कीड़े के काटने (insect bite), नाक बहना इत्यादि के प्रयोग मै किया जाता है।) जिसमें एंटीकोलिनर्जिक (एंटीकोलिनर्जिक ऐसी दवाएं हैं जो केंद्रीय (CNS) और परिधीय तंत्रिका तंत्र (PNS)सिनैप्स दोनों में न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन (ACH) की गतिविधि को रोकती है और बाधित करती हैं।) और एंटी-वर्टिगो (चकर वर्टिगो एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को हिलने-डुलने या ऐसा लगता है की आस-पास की वस्तुओं के हिल डोल रही है और ये एहसास तब होता है जब वे नहीं चल रही होती हैं। साथ मै मतली, उल्टी, पसीना, या चलने में कठिनाया हो सकती है।)भी है। Buclizine मैकेलीज़ीन और साइप्रोहेप्तातिदिन के समान ही है, और लगभग एक जैसा ही काम करते है।
Buclizine के प्रमुख ब्रांड के नाम इस प्रकार है।
1) लोंगीफेन टेबलेट
इसको मैनकाइंड कंपनी बनाती है।
2) लॉन्गमैक्स टेबलेट
इसको लेमफोर्ड बायोटेक कंपनी बनाती है।
Buclizine 25mg/50mg टेबलेट के उपयोग।
1. चकर
2. एलर्जी रिएक्शन
3. मोशन सिकनेस ( सफर के दौरान उलटी या सर चकराने पर )
4. माइग्रेन के दर्द मै
5. वजन बढ़ाने मै
6.पित्ती(hives), ulticeria
7. नेत्रशोथ (conjunctivitis)
8. कीड़े के काटने (insect bite),
9.नाक बहना (Running Nose)
दुशप्रभाओ साइड इफ़ेक्ट
वैसे तो आमतौर पे कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है इसका फिर भी कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट देखने को कभी कभी मिल सकते है वो मै निचे लिख दिया है।
1. नींद आना
2. चकर आना
3. BP कम होना
4. मुँह का सुखना
5. दौरा पड़ना
6. भूख का बढ़ना इत्यादि।
आप को हमारा यह लेख कैसा लगा वो मुझे आप कमेंट कर के बता सकते है।
अगर कुछ सुझाव भी देना चाहते है तो आप मुझे दे सकते है।
या आप डायरेक्ट मेरे यूट्यूब चैनल, इंस्टा, फेसबुक से जुड़ सकते है और मेरे चैनल ऑफ़ ब्लॉग को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करे। लिंक मै निचे दरसा रहा हूं।
Youtube Link
https://youtube.com/@ravimehta16
FacebookZbWKwL
Instagrackvedq
I'm on Instagram as @ravishankarmehta. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=siukhicye5vj&utm_content=1ckvedq
No comments:
Post a Comment